देहरादून। उत्तराखंड की भाजपानीत त्रिवेंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों और निर्णयों के कारण आमजन के साथ राज्य कर्मचारी परेशान हैं। युवा कल्याण व खेल विभाग तथा कृषि व उद्यान विभागों का एकीकरण कर्मचारियों के हितों में नही है। सरकार के इस कदम का घोर विरोध करता है। दल कर्मचारियों के हितों के साथ खड़ा है। उत्तराखंड क्रान्ति दल कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन करता है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल 2 अक्टूबर को गैरसैंण में राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये संकल्प लेकर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल फंूकेगा। दल का स्पष्ट मानना है कि जिन शहीदों ने राज्य के लिये बलिदान दिया जिसमें गैरसैंण राज्य की स्थायी राजधानी का संकल्प भी शामिल था इसलिये दल शहीदों के स्वप्नों और राज्य की अवधारणा को पूर्ण करने का संकल्प लेकर दल आगाज करेगा। ------------------------------
अटल रियलटेक लिमिटेड ने आईपीओ लॉन्च किया,जो 7 अक्टूबर को बंद होगा
देहरादून, आजखबर। अटल रियलटेक लिमिटेड ने आईपीओ लॉन्च किया। 2012 में शामिल हुई अटल रियलटेक लिमिटेड एक निर्माण कंपनी है, जो मुख्य रूप से विभिन्न सरकारी और निजी परियोजनाओं के अनुबंध और उप-अनुबंध करती है। अटल रियलटेक लिमिटेड इस सप्ताह में ही एसएमई आईपीओ के माध्यम से कैपिटल मार्केट में प्रवेश कर रही है। यह 10 रुपए प्रति शेयर कीमत के 15,04,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसमें हर शेयर का निश्चित मूल्य 72 रुपए होगा। इसके माध्यम से कंपनी 10 .83 करोड़ रुपए अर्जित करेगी।
कंपनी का इश्यू फिलहाल खुला है और 7 अक्टूबर, 2020 को बंद होगा। ग्राहकों को कम से कम 1600 शेयर खरीदना अनिवार्य है, इससे अधिक शेयर लेने के इच्छुक आगे गुणकों में शेयर खरीद सकते हैं। आवंटन के बाद, शेयरों को एनएसई एसएमई एमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाएगा। आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और गैलेक्टिको कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड, इश्यू के लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू की रजिस्ट्रार है। आर्यमन कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस कंपनी के लिए मार्केट मेकर के रूप में काम कर रही है। वित्तवर्ष 2020 के लिए, कंपनी ने 2.62 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ और 58.69 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।
Thursday, 1 October 2020
युवा कल्याण व खेल विभाग और कृषि व उद्यान विभागों का एकीकरण कर्मचारियों के हितों में नहींः यूकेडी
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...