10 वर्ष तक गृह कर माफ किये जाने पर सीएम का आभार व्यक्त किया  



देहरादून। नगर निगम क्षेत्र में जुड़ी ग्राम पंचायतों को अगले 10 वर्ष तक गृह कर में छूट दिये जाने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं सहसपुर विधायक सहदेव पुण्डीर ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आभार जताया।
वीरवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान विधायक जोशी ने कहा कि सरकार की इस ऐतिहासिक फैसले से लाखों लोगों को इस निर्णय से लाभ होगा। उन्होनें कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया था और उस वक्त मुख्यमंत्री रावत ने घोषणा की थी कि ग्राम पंचायतों से अगले 10 वर्ष तक गृह कर नहीं लिया जाऐगा। विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं, उसे पूर्ण करते हैं। उन्होनें सभी क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर भी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग