बेरोजगारी के मुद्दे पर 17 दिसंबर को सीएम आवास का घेराव करेगा उक्रांद

देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव का ऐलान किया है। आज केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि दल बेरोजगारों को लामबद्ध कर मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगा। प्रदेश के सभी जिलों में बेरोजगारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष और संरक्षण मंडल के प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की जा रही है। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। भाजपा का यह कार्यकाल विफल और सबसे निराशाजनक रहा। बेरोजगारी पर सरकार ने कितना काम किया है इसके लिखित आंकड़े सरकार को जनता के सामने रखने चाहिए। कहा कि राज्य के बुद्धिजीवी अब राष्ट्रीय पार्टियों के बहकावे में नहीं आयेंगे और न ही उनके झूठे वादे को स्वीकार करेंगे। कहा कि उक्रांद रोजगार के सवाल पर निरंतर संघर्षरत रहेगा। मुख्यमंत्री आवास घेराव के बाद बेरोजगारों को लामबद्ध करते हुए उक्रांद द्वारा अप्रैल माह में तांडव रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, लताफत हुसैन, किरन रावत कश्यप,तथा मिनांक्षी सिंह उपस्तिथ थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग