राज्य में 512 कोरोना संक्रमित मिले, 8 लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को राज्य में 512 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 8 मरीजों की मौत हुई। 458 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70790 हो गया है। इसमें 64851 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में छह, चमोली में 57, चम्पावत में पांच, देहरादून में 210, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 71, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 31, यूएस नगर में 30 उत्तरकाशी जिले के आठ मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो, नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। शनिवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 458 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 64851 हो गई है। जबकि 4166 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 12 हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 11 हजार से अधिक की रिपोर्ट आई और 17 हजार से अधिक की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के पॉजिटिव आने की दर 5.73 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91.61 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देहरादून जिले में छह कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग