आप ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को आड़े हाथों लिया



हरिद्वार। बीजेपी के चर्चित एवम विवादित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक  बार फिर ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वो लक्सर के महाविद्यालय में धरने पर बैठे एवीबीपी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होने पर उसका श्रेय खुद लेते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के साथ गाली गलौच करते हुए सत्ता की हनक में धमका रहे है।
 आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर चैंपियन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, विधायक चैंपियन का विवादों से पुराना नाता रहा है उन्हें सुर्खियों में बने रहना का शौक है उत्तराखंड को गाली देने के मामले में , बीजेपी से  निष्कासन के बाद महज तेरह महीनों में बीजेपी ने अपने चहेते विधायक को  वापिस पार्टी में बुला कर प्रदेश  की जनता का अपमान किया और चैंपियन ने भी माफी मांगने का ढोंग रचते हुए खुद को पहाड़ से जोड़ने की कोशिश की लेकिन चंद महीनों में उनकी हकीकत एक बार फिर  जनता के सामने आ गई और सोशल मीडिया में  सामने आए इस ऑडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया की,ये चैंपियन नहीं सुधरने वाला ,गाली देना,धमकाना चैंपियन की आदत है जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकता है।
चैंपियन की जनता के प्रति सम्मान और हनक का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर दो हफ्ते से महाविद्यालय में किसी मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठे थे और वो मांग उच्च शिक्षा मंत्री ने मान ली। जिसके बाद बौखलाहट में वो  खुद उसका श्रेय लेने के लिए,धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फोन करके गाली गालौच और धमकाने पर उतर आए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा,हम ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता,उत्तराखंड के जनता को धमकाता है उसको किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी की मांग है कि ऐसे विधायक को किसी पार्टी में रहने का हक नहीं है इसलिए आप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मांग करती ,अनुशासन की बात कहने वाली पार्टी ,चैंपियन को अनुशासन का पाठ नहीं पढ़ा पाई और उनकी माफी मांगने के बाद वायरल हुए इस ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं। वार्ता में पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती, खानपुर से आप नेता नरवेज सिंह,  गुरपेज सिंह, गुरजंट सिंह और शाह अबास मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग