हरिद्वार। बीजेपी के चर्चित एवम विवादित खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक बार फिर ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वो लक्सर के महाविद्यालय में धरने पर बैठे एवीबीपी कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होने पर उसका श्रेय खुद लेते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के साथ गाली गलौच करते हुए सत्ता की हनक में धमका रहे है।
आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर चैंपियन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, विधायक चैंपियन का विवादों से पुराना नाता रहा है उन्हें सुर्खियों में बने रहना का शौक है उत्तराखंड को गाली देने के मामले में , बीजेपी से निष्कासन के बाद महज तेरह महीनों में बीजेपी ने अपने चहेते विधायक को वापिस पार्टी में बुला कर प्रदेश की जनता का अपमान किया और चैंपियन ने भी माफी मांगने का ढोंग रचते हुए खुद को पहाड़ से जोड़ने की कोशिश की लेकिन चंद महीनों में उनकी हकीकत एक बार फिर जनता के सामने आ गई और सोशल मीडिया में सामने आए इस ऑडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया की,ये चैंपियन नहीं सुधरने वाला ,गाली देना,धमकाना चैंपियन की आदत है जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकता है।
चैंपियन की जनता के प्रति सम्मान और हनक का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर दो हफ्ते से महाविद्यालय में किसी मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठे थे और वो मांग उच्च शिक्षा मंत्री ने मान ली। जिसके बाद बौखलाहट में वो खुद उसका श्रेय लेने के लिए,धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फोन करके गाली गालौच और धमकाने पर उतर आए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा,हम ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता,उत्तराखंड के जनता को धमकाता है उसको किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी की मांग है कि ऐसे विधायक को किसी पार्टी में रहने का हक नहीं है इसलिए आप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से मांग करती ,अनुशासन की बात कहने वाली पार्टी ,चैंपियन को अनुशासन का पाठ नहीं पढ़ा पाई और उनकी माफी मांगने के बाद वायरल हुए इस ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएं। वार्ता में पूर्व विधानसभा प्रभारी अनिल सती, खानपुर से आप नेता नरवेज सिंह, गुरपेज सिंह, गुरजंट सिंह और शाह अबास मौजूद रहे।
Friday, 6 November 2020
आप ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को आड़े हाथों लिया
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...