करोड़ों हिंदुओं और आप की जीत- मां गंगा को मिला उसका आस्तित्व: डा. राकेश काला

 देहरादून, गढ़ संवेदना डाॅट पेज न्यूज। मां गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश पर बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर सियासत की लेकिन वो नहीं जानते थे मां गंगा के आस्तित्व के साथ सियासत करना,करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना जैसा था जिसका अंजाम एक दिन उनको भुगतना जरूर था ,और आखिरकार आज आम आदमी पार्टी,आम जनता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के आगे सरकार को झुकना पड़ा और हरिद्वार में एस्केप चैनल के आदेश को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है। आप प्रवक्ता डॉक्टर राकेश काला ने खुशी जताते हुए कहा,इस आदेश के बाद , गंगा को अपना पुराना अस्तित्व एक बार दोबारा मिल जाएगा। और ये जीत आम आदमी की जीत है। यह जीत हर उस हिंदुओं की आस्था की जीत है जो मां गंगा को पूजते हैं और उसे नमन करते हैं। डॉक्टर राकेश काला ने कहा,2016 में हरीश रावत सरकार ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए और कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंगा को एस्केप चैनल का दर्जा दिया था। उसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार में आने पर इसके नाम को 24 घंटे में बदलने का वादा किया था लेकिन इन 4 सालों में भी भाजपा ने गंगा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। आम आदमी पार्टी ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए मां गंगा के अस्तित्व के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे भी करवाए लेकिन आप मां गंगा के आस्तित्व को लेकर लगातार सड़कों पर आई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को इस लड़ाई लड़ने से रोकने के लिए लिए नोटिस तक भेजा जिसका आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत पूरे उत्तराखंड में कड़ा विरोध किया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जगह जगह मुकदमे भी दर्ज भी कराए गए लेकिन आम आदमी पार्टी, मां गंगा के सम्मान , और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ रोकने को पीछे नहीं हटी , आखिरकार आम आदमी पार्टी के आगे आज पुराने फशेले को झुकना ही पड़ा। सरकार को मजबूरन पीछे हटते हुए पुराना आदेश निरस्त करना पड़ा। वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर राकेश काला ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा, हरीश रावत ने ही यह पाप किया था और हरीश रावत जी को शर्म आनी चाहिए जो ,आज किस मुद्दे पर राजनीति करते हुए बेवजह का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इसे आप पार्टी की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है,आम आदमी समेत करोड़ों हिंदुओं की जीत है। उन्होंने कहा, सच्चाई के आगे झूठ ज्यादा दिन नहीं ठहर सकता है इसलिए आप के सड़कों पर उतरने से,बौखलाई सरकार को आज बैकफुट पर आना ही पड़ा। उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्हें तभी यह सोच लेना चाहिए था कि गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करना लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने जैसा है।  आज आम आदमी पार्टी मां गंगा के सम्मान की इस जीत को आम आदमी और करोड़ों हिंदुओं समेत उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता को समर्पित करती है

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग