प्रीतम बोले, कोरोना पर सरकार के भरोसे न रहंे, खुद रहे जनता अलर्ट

देहरादून। कोरोना संक्रमण की गति बढ़ते देख कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी करते हुए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोशल मीडिया पर कोरोना के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट रहने की अपील की है। प्रीतम ने कहा कि कोरोना में दोबारा बढोत्तरी होना बेहद चिंता का विषय है। सरकार कोरोना नियंत्रण के प्रति शुरू से लापरवाह बनीं हुई है। न तो पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं ही उपलब्ध हैं और जांच भी नाम भर को की जा रही है। ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए कोरोना से बचाव के सभी मानकों को सख्ती से पालन करें। जब तक प्रभावी दवाई उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का अनिवार्य रूप से लागू रखा जाए।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग