Thursday, 26 November 2020

केंद्रांश की धनराशि अवमुक्त करने को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से किया अनुरोध

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी एवं भूजल योजना के तहत प्रस्तावित 349.39 करोड़ की 422 कलस्टर योजनाओं के लिए केंद्रांश की धनराशि अवमुक्त करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से अनुरोध किया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अनुरोध किया है कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अग्रिम राज्यांश अवमुक्त कर दिया गया है। अतः प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भूजल एवं हर खेत को पानी के अंतर्गत 422 लघु सिंचाई योजनाओं के लिए केंद्रांश की धनराशि शीघ्र मुक्त करा दी जाए।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...