वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर निशंक को दी बधाई

देहरादून। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान (वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड) से नवाजे जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

लंदन में आयोजित वातायन-यूके सम्मान समारोह में  यह सम्मान केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड से सांसद रमेश पोखरियाल  को मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  उत्तराखंडवासियों के साथ-साथ देश के लिए यह गौरव का पल है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सम्मान उनका ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषा, भारत और भारत के हर नागरिक का है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लेखन, काव्य और अन्य साहित्यिक कार्यों के लिए देश के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटलों पर मिले सम्मान और पुरस्कार की सूची में एक अतिविशिष्ट सम्मान जुड़ गया है, जिस पर शिक्षा जगत से जुड़ा प्रत्येक भारतीय स्वयं को अलंकृत, वैभवशाली एवं गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रमेश पोखरियाल ने राजनैतिक एवं सामाजिक योगदान के साथ-साथ देश को साहित्यिक ऊर्जा देने का भी कार्य किया है। उनके द्वारा हिंदी साहित्य एवं हिंदी भाषा की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों से उत्तराखंड का समस्त बुद्धिजीवी वर्ग उत्साहित है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग