मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है तो बीएलओ के पास करें आवदेन

नैनीताल। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते हैं तो अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास आवेदन कर सकते हंै। निर्वाचन आयोग ने लोगो से 15 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां देने को कहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 16 नवम्बर को प्रारंभिक सूची जारी कर दावे-आपत्तियां मांगी है। श्री बंसल ने बताया सभी बीएलओ को मतदान सूची मुहैया कराई गई है। लोगो इस सूची को देखकर, अपना नाम जोड़ने, हटाने या फिर नाम, पत्ते समेत बाकी विवरण में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है। इन आवेदनों पर निर्णय के बाद अतिंम सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। नाम जोड़ने -हटाने या संशोधन के लिए विशेष अभियान भी चलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिले के उपजिलाधिकारी,तहसीलदार या जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।  

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग