देहरादून में सबसे ज्यादा बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

देहरादून। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह में 3335 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति देहरादून जिले की है। क्योंकि 36 प्रतिशत मामले सिर्फ देहरादून जिले के हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत व बागेश्वर जिले में दो प्रतिशत संक्रमित मिले हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले सात दिनों से सबसे अधिक संक्रमित मामले देहरादून जिले में मिल रहे हैं। प्रदेश भर में कुल 3335 संक्रमित मामलों में से 1214 देहरादून जिले के हैं। जबकि हरिद्वार में 352, नैनीताल में 350 और पौड़ी जिले में 264 संक्रमित मिले हैं। मैदानी जिला ऊधमसिंह नगर जिले में 204 यानी छह प्रतिशत संक्रमित मामले सामने आए हैं। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत व बागेश्वर जिले में सबसे कम दो प्रतिशत संक्रमित मिले हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग