छठ पूजा पर शिवसेना मुख्यालय पर रही धूम

 


देहरादून। शिव सेना मुख्यालय पर छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं तांता लगा रहा। प्रातः 4 बजे से व्रती महिला महिलाएं शिव सेना मुख्यालय पर बनी अस्थाई घाट पर बड़ी संख्या में सूर्य भगवान एवं षष्ठी मैया की पूजा अर्चना करने आए।
यह कार्यक्रम सूर्योदय के बाद तब चला। व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य एवं षष्ठी मैया के मंगल गीत भी गाए। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी एवं बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पावन पर्व में सरकार द्वारा घाटों को प्रतिबंधित करने पर शिव सैनिकों ने प्रदेश में अनेकों स्थानों पर अस्थाई घाट बनाए ताकि व्रत पूजन एवं सूर्य को अर्ध्य देने वालों को अधिक दिक्कत ना आए। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, विकास सिंह पिंकी सिंह, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग