हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला हरिद्वार का जिला छात्रा सम्मेलन होटल पार्क ग्रैंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने विद्यार्थी परिषद हरिद्वार को उक्त कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज छात्राएं जीवन के हर क्षेत्र मैं आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्रों को स्वयं की रक्षा के लिए आत्मनिर्भर होना चाहिए। परंतु यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उन्हें बिना संकोच के पुलिस से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के उन्नयन के लिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
विद्यार्थी परिषद के इतिहास तथा छात्राओं के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विभाग प्रमुख डॉक्टर हिमांशु पंडित ने कहा कि परिषद अपनी स्थापना से ही छात्र और छात्राओं के हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक छात्रा स्वयं को हर प्रकार से सशक्त करेगी तभी समाज मैं उन्हें यथोचित मान सम्मान प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि अब सशक्त नारी ही हमारे देश की दशा और दिशा तय करेगी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ राधिका नाग रथ ने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद एवं भगिनी निवेदिता ने अपना सारा जीवन भारत की संस्कृति के प्रचार प्रसार में लगाया। उसी प्रकार प्रत्येक छात्रा की अपने कौशल और समता का प्रयोग अपने स्वयं के समाज के तथा देश के विकास में करेगी तभी देश आगे बढ़ेगा छात्राओं के दैनिक जीवन में आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए। कार्यक्रम में विभाग सह संगठन मंत्री काजल थापा ने विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयामों में छात्राओं की
धन्यवाद ज्ञापन संयोजिका निवेदिता ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन हिमानी बिष्ट ने कियास इस अवसर पर हरिद्वार नगर मंत्री अमन कुशवाहा, नगर संगठन मंत्री ईशा बदलवाल, सीमा ,जिला संयोजक राहुल चैधरी, माही, साक्षी ,रेनू ,आरुषि आकांक्षा ,अंजलि, सोनिया ,सपना निहारिका ,निशा,शिप्रा, कोमल, श्रुति, पवनेश, अंजली ,दिव्या, ऋषभ, रिया रिया, दिव्या, तहसील सह संयोजक पुलकित राजा अधिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।
Thursday, 5 November 2020
छात्रों को स्वयं की रक्षा के लिए आत्मनिर्भर होना चाहिएः कमलेश उपाध्याय
Featured Post
चारधाम यात्राः एक माह में 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंच चुके
देहरादून,गढ़ संवेदना न्यूज। अन्य सालों के मुकाबले इस साल भारी संख्या में यात्री एवं श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं। 1 माह में यात्रि...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...