डंपर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी आग

ऋषिकेश। रायवाला में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्लांट में एक डंपर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिस कारण डंपर में भीषण आग लग गई। 
गनीमत रही कि चालक आग लगने से पहले ही डंपर से उतर गया। हादसे के दौरान चालक करंट लगने से झुलस गया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार रायवाला स्थित हॉट मिक्स प्लांट है। यहां हाईवे चैड़ीकरण कार्य के लिए मटेरियल की सप्लाई होती है। गुरुवार को एक डंपर सामग्री उतारते वक्त बिजली की 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डंपर में आग लग गयी। पुलिस के मुताबिक, वाहन का मालिक मो. इरफान निवासी चिड़ियापुर श्यामपुर जिला हरिद्वार है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग