गैरसैंण में पहली बार होगी राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस परेड

देहरादून। उत्तराखंड गठन के 20 साल बाद पहली बार गैरसैंण में भी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस परेड का आयोजन होने जा रहा है। 2019 में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित गैरसैंण में आयोजित होने वाली इस पुलिस परेड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत कर परेड की सलामी लेंगे। वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार परेड समाप्ति के उपरांत गैरसैंण के इसी स्थान पर मुख्यमंत्री अपना संबोधन भी पेश करेंगे।
राज्य गठन के बाद गैरसैंण में होने वाली पहली राज्य स्थापना दिवस की परेड के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार गैरसैंण जा चुके हैं। ताकि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण में एक भव्य पुलिस परेड का आयोजन और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को मुकम्मल किया जा सके। हर वर्ष की तरह आगामी 9 नवंबर को भी देहरादून की पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस परेड का आयोजन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।. वहीं देहरादून पुलिस लाइन का परेड कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत तत्काल ही मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से गैरसैंण पहुंचेंगे। जहां वह पहली बार आयोजित होने वाली पुलिस परेड की सलामी लेने के साथ ही जनता को संबोधित करेंगे। राज्य गठन के बाद पहली बार 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण में आयोजित होने वाली पुलिस परेड के संबंध में जानकारी देते हुए गढ़वाल आईजी अभिनय कुमार ने कहा कि वह खुद गैरसैंण पहुंचकर सभी तरह की तैयारियों को मुकम्मल करेंगे। ताकि 9 नवंबर को देहरादून पुलिस लाइन की परेड समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री राज्य स्थापना की गैरसैंण में आयोजित परेड में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शिरकत कर सकें।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग