खटीमा। खटीमा में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है तो वहीं इंसानियत का फर्ज निबाहने वाले भी मिल गए। चटिया फार्म गांव क्षेत्र के एक खेत में नवजात शिशु मिला जिसे मिट्टी में दबाया गया था। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई लेकिन कोई उसे हाथ लगाने को तैयार नहीं था। तब वहां पहुंचे कुंदन भंडारी से यह देखा नहीं गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया था और इंतजार कर रहे थे। कुंदन भंडारी ने बच्चे को उठाया और कहा कि जो होगा देखा जाएगा। अभी तो बच्चे की जान बचाने की कोशिश करनी है।
नवजात के मुंह में और नाक में मिट्टी चली गई थी। कुंदन उसे यथासंभव साफ कर अस्पताल की ओर चले। रास्ते में 108 एंबुलेंस मिल गई जिसे उन्होंने बच्चे को सौंप दिया। नवजात को सिविल अस्पताल लाया गया और वहां उसकी देखरेख की जा रही है। अस्पताल प्रशासन अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
Thursday, 12 November 2020
इंसानियत को किया शर्मशार, नवजात को जिंदा मिट्टी में दबाया
Featured Post
मुनस्यारी: उत्तराखंड का मिनी कश्मीर
मुनस्यारी: मुनस्यारी विशाल हिमालय की तलहटी पर स्थित उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत यह पहाड़ी गंतव...

-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...