करतारपुर साहिब का प्रबंधन सिखों से छीनने पर विरोध तेज, प्रदर्शन कर जताया ऐतराज

हरिद्वार। पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन गैर सिख कमेटी को सौंपे जाने का भारत में जमकर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में धर्म नगरी हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा से जुड़े लोगों ने भगत सिंह चैक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान सरकार के कदम को सिख विरोधी बताया।
वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन सिख समुदाय के लोगों से छीनकर गैर सिख समुदाय के लोगों को देना उनके समुदाय का अपमान है। जिसे किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुरुद्वारा प्रबंधन वापस सिख समुदाय को सौंपने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान शुरू से ही घटिया मानसिकता से पीड़ित है। पाकिस्तान में ना ही किसी धर्म को आजादी है और ना ही वह किसी धर्म की इज्जत करता है। यह कार्य करके पाकिस्तान ने अपनी मानसिकता को दर्शाया है। लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर