माँ गंगा की पवित्र धारा को स्कैप चैनल कहकर अपमानित किया जा रहाः जमदग्नि गिरी



हरिद्वार। तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर चल रहा धरना सैंतालिसवें दिन में प्रवेश कर गया है। उपवास पर सचिन कौशिक व सौरभ सिखौला रहे। धरना स्थल पर ब्रह्माऋषि जमदग्नि गिरी, काशी वाराणसी उतर प्रदेश से पधारे व मंडल श्री महंत कश्मीर गिरी खन्ना लुधियाना (पंजाब) से पधारे व तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
ब्रह्मा ऋषि जमदग्नि ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा युगों युगों से मां गंगा समस्त प्राणियों की माँ और सभी सनातन धर्मावलंबियों का प्राण हैं हम सभी संत संन्यासी युगों युगों से माँ गंगा से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करते आ रहे हैं। अंतरू आज माँ गंगा हमारे लिए प्राणों से बढ़कर प्रिय हैं आज जिस सरकार के द्वारा माँ गंगा की पवित्र धारा को स्कैप चैनल कहकर अपमानित किया जा रहा है उससे हम आहत हैं करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों आहत हैं हम पुनरू सरकार से माँग करते हैं हमारी माँ का सम्मान वापस करो और स्कैप चैनल का शासनादेश वापस करो अन्यथा अपनी माँ के सम्मान के लिए हम किसी भी हद तक कुछ भी करने को तैयार हैं। मंडल श्री महंत कश्मीर गिरी जी ने कहा हम तीर्थ पुरोहितों के साथ हैं इस आंदोलन को देश व्यापी आंदोलन बनाने में हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे व माँ गंगा जी का खोया सम्मान वापस लाकर रहेंगे आज धरना स्थल पर सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, विमल पटुवर, सचिन कौशिक, सुनील चाकलान, अभिषेक वशिष्ठ, आकाश पंचैली, उमाशंकर वशिष्ठ, अभिषेक श्रीकुंज, सिद्धार्थ त्रिपाठी, प्रदीप निगारे, राकेश विधयाकुल, चंदन जगता, वासु लूतिये, नवीन पचभैय्या, सुशील चाकलान, हिमांशु वशिष्ठ, कन्हैया सिखौला, बादल वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ आदि पुरोहित मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग