राज्य में 451 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 7 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को 24 घंटे में 451 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि सात की मौत हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67239 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 115 मरीज सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 41,  बागेश्वर में 10, चमोली में 48, चंपावत में छह, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 60, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 47, टिहरी में नौ, ऊधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। आज सात मरीजों की मौत हुई है। 532 मरीज आज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 61432 हो गई है। वहीं, अभी भी 4156 मरीजों का इलाज चल रहा है। 


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदनों के डिस्पोजल रेट में उत्तराखण्ड देश में पहले नम्बर पर