राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों में जिला मुख्यालयों में मंत्री व सांसद होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रभारी मंत्री, सांसदों को जनपदों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिये नामित किया गया है।  
        इस सम्बन्ध में सचिव मुख्यमंत्री अमित नेगी द्वारा सभी जिला अधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल महाराज जनपद हरिद्वार, मदन कौशिक जनपद नैनीताल, डॉ. हरक सिंह रावत जनपद अल्मोड़ा, यशपाल आर्य जनपद देहरादून, सुबोध उनियाल जनपद पौड़ी, अरविन्द पाण्डेय जनपद चम्पावत, रेखा आर्या जनपद बागेश्वर, डॉ. धन सिंह रावत जनपद टिहरी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह जनपद उत्तरकाशी, तीरथ सिंह रावत जनपद रुद्रप्रयाग, अजय टम्टा पिथौरागढ़ जनपद एवं अजय भट्ट जनपद ऊधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग