साहस संस्था ने इंदिरानगर मलिन बस्ती में चलाया सफाई अभियान


देहरादून। कोरोना महामारी के इस दौर में सफाई अभियान के दूसरे चरण में आज देहरादून स्थित समाजिक संस्था, सास्टैंबल एक्शन फॉर हिमालयास सोसायटी (साहस संस्था) द्वारा वार्ड नंबर 50 इंदिरा नगर स्थित मलिन बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें बस्ती में फैले प्लास्टिक रूपी कचरे को उठाया गया और साथ ही संस्था के सदस्यों द्वारा बस्ती के लोगों से उस कचरे के उचित निस्तारण करने की जानकारी साझा की गयी। इस मौके पर साहस की संस्थापक आकांक्षा जोशी ने बताया की दुनिया भर में तेज रूप से जलवायु परिवर्तन का एक मुख्य कारण अनुचित अपशिष्ट निपटान से बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण है।
 स्वच्छता और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के निरंतर स्थर पर अभियान चलाए जा रहें हैं लेकिन  व्यक्तिगत एवं अपने आस पास के वातावरण की साफ सफाई एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की बनती हैं। इंदिरा नगर स्थित वार्ड न 50 की एक ओर आलीशान बँगले है वहीं दूसरी ओर में बसी मलिन बस्ती के बीच की रेखा कचरे के ढेर से भरी हैं। विदित हो कि वहाँ बसें परिवारों में बढ़ती बीमारियों का एक मुख्य कारण भी है। संस्था के लोगों ने आस पास के परिवारों से आग्रह किया की अपने घर के कचरे का उचित रूप से निस्तारण करें तथा वहाँ कचरा ना फेंके। इस कार्यक्रम का शुरुआत उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के महासचिव आदित्य चैहान जीं द्वारा किया गया। उन्होंने बस्ती के बच्छों के शिक्षा के लिए साहस संस्था की अध्यापक आकांक्षा जोशी से शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी पहल करने का नेत्रतिव प्रदान किया। कार्यक्रम में साहस संस्था से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों, चैहान जीं से जुड़े सदस्य एवं स्थानीय लोगों के साथ युवा और बच्चों ने अपना योगदान प्रदान किये।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग