शहीद दुर्गा मल्ल के नाम से डाक टिकट जारी करने की मांग



-नेपाली भाषा समिति का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से मिला

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को शहीद मेजर दुर्गा मल्ल का चित्र भेंट किया।
      उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति देहरादून ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को एक पत्र भी सौंपा जिसमें समिति द्वारा पारित किए गए 14 प्रस्तावों का उल्लेख किया गया है। इन प्रस्तावों में शहीद दुर्गा मल्ल के नाम से डाक टिकट जारी करने हेतु समिति द्वारा संचार मंत्रालय भारत सरकार को दस्तावेजों एवं पत्रों  से अवगत कराया है कि शहीद दुर्गा मल्ल के नाम से  भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया जाए। शहीद दुर्गा मल्ल जी के नाम से राज्य की परियोजना का नाम रखा जाए साथ ही शहीद मेजर दुर्गा मल्ल  की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा  25 अगस्त को कार्यक्रम किया जाए।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद दुर्गा मल्ल का योगदान इस देश के लिए  महत्वपूर्ण रहा है उन्होंने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर देश को स्वतंत्र कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहीद दुर्गा मल्ल ने देश को स्वतंत्र कराने में 25 अगस्त 1944 को हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था। शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए सरकारी स्तर पर जरूर कुछ योजनाएं संचालित की जानी चाहिए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण बराल,   कार्यकारी अध्यक्ष टीकाराम थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मल, सरोज गुरुंग, हरि सिंह गुरुंग, मधुसूदन शर्मा, श्यामा राणा, मंजू कारकी, अनीत रमन आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा