देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के पुरोला, नौगांव, बड़कोट, डामटा, कुआँ, मोरी, आराकोट, नैटवाड़ सहित आसपास के इलाकों में सब्जियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है,. जिसके चलते पिछले काफी समय से यहां पर मंडी खोलने की मांग हो रही थी। किसानों की मांग को देखते हुए नौगांव में फल सब्जी मंडी का रास्ता साफ हो गया है और 9 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मंडी का निर्माण होगा। इसमें दुकानों के साथ गोदाम और कोल्ड स्टोरेज भी बनाए जाएंगे। सब्जी मंडी बन जाने के बाद उत्तरकाशी क्षेत्र के किसानों को देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश नहीं आना होगा। वे अपनी फसल वहीं बेच सकेंगे।
उत्तरकाशी के आसपास के गांवों में बड़े पैमाने पर फल और सब्जियों का उत्पादन होता है। यहां पर बड़े पैमाने पर सेब उत्पाद भी होते हैं. सालाना करीब 50 हजार मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। साथ ही मटर, टमाटर और हरी सब्जियों की भी अच्छी पैदावार होती है। यहां के 60 प्रतिशत किसान फल और सब्जियों को बेचने के लिए देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आते हैं। इस कारण इन किसानों को अपनी फसल की लागत के दाम नहीं मिल पाते हैं। जिसके चलते उत्तरकाशी के आसपास के किसान अपने क्षेत्र में ही उप सब्जी मंडी के बनाने की मांग कर रहे थे। जहां वह अपनी फसलों को सही दामों पर बेच सकें। मंडी सचिव विजय थपियाल ने बताया कि मंडी के लिए जमीन हस्ताक्षरित हो चुकी है। मंडी में दुकानों के साथ ही गोदाम और कोल्ड स्टोरेज बनाने की योजना है। साथ ही उत्तरकाशी के आसपास के किसान फसल के बाजार में सही दाम मिलने पर बेच सकेंगे। उन्हें देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर की मंडी में नहीं आना होगा।
Saturday, 7 November 2020
उप सब्जी मंडी बनाने का रास्ता हुआ साफ
Featured Post
जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी से तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है। ...

-
-आरटीआई को पेशा बना चुके दलालों से तंग आ चुकी है जनता -जिनका जन सरोकार से कोई नाता नहीं, उन्होंने भी बना लिया कमाई का जरिया -इनका आर्थिक ...
-
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि अगले वर्ष से तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि बढ़ाकर...
-
-कर्नल कोठियाल से 25000 लेकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का भेजा कॉल लेटर, कर्नल कोठियाल ने कहा, युवाओं के हक के लिए अब बनूंगा चौकीदार -48 घ...