प्रदेश में 491 नए कोरोना संक्रमित मिले, 12 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 491 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 433 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 12246 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 179, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 18, चमोली में 42, चंपावत में नौ, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 23, ऊधमसिंह नगर में 16 और उत्तरकाशी में 13 संक्रमित मरीज मिले हैं। अब तक 1263 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 69271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 4969 एक्टिव केस हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा