Sunday, 6 December 2020

अमित ढौंडियाल ने जीती 58वां एटलेंटिस रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट

देहरादून। एटलेंटिस शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित 58 वीं एटलेंटिस रेपिड ओपेन चैस टूर्नामेंट में अमित ढौंडियाल ने सबसे ज्यादा पॉइंट प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिल कुमार गैरोला दुसरे और विनय राज भट्ट को तीसरे स्थान पर रहे। देहरादून में आयोजित इस टूर्नामेंट में अलग-अलग उम्र के 30 खिलाडियों ने भाग लिया। शहर के खिलाडियों का हौंसला बढ़ाने के लिये जितेन्द्र सिंह रावत, राज्य मंत्री युवा कार्यक्रम और रमेश काला, वार्ड काउंसलर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की। रोहित सिंह राणा,अध्यक्ष, एटलेंटिस शतरंज अकादमी ने कहा कि उत्तराखंड भारत की चैस डेस्टिनेशन बनने की राह पर कदम बढ़ा रहा है और ऐसे समय जब हम सब लोगों से मिल्ने में हिचकिचा रहे है, शहर के युवाओं द्वारा इस टूर्नामेंट में भाग लेना उनका इस खेल के प्रति प्यार और जुनून दर्शाता है। हम सभी सरकार द्वारा राज्य में खेल प्रतियोगिताओं को बढावा देने के लिये के सुक्रिया करना चाहते।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...