Saturday, 5 December 2020
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दून में हुआ भव्य स्वागत
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजधानी देहरादून पहुंचने पर शनिवार को भव्य स्वागत हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत किया गया। देहरादून में रिस्पना पुल से लेकर राजपुर रोड होते हुए बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका सड़कों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सड़कों पर लोगों को जाम की परेशानी से भी जूझना पड़ा।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में आए हुए हैं। शनिवार को वह हरिद्वार से देहरादून पहुंचे हैं। इस दौरान देहरादून रिस्पना पुल से लेकर सर्वे चैक होते हुए राजपुर रोड और बीजापुर गेस्ट हाउस तक उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान धर्मपुर विधानसभा सीट, राजपुर विधानसभा सीट, मसूरी विधानसभा सीट और कैंट विधानसभा सीट के विधायकों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत कि लिए मसूरी विधानसभा क्षेत्र में सालावाला पुल के समीप विधायक गणेश जोशी ने पूरा पांडाल सजाया हुआ था। जहां सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही फूलमालाओं और रंगबिरगें गुब्बारों के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का डोईवाला में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वागत किया। जेपी नड्डा का डोईवाला चैक पर ढोल दमाऊ के साथ स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में पुष्प वर्षा कीजेपी नड्डा ने भी सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। जेपी नड्डा के स्वागत में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली। बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा पहन रखी थी। बता दें कि जेपी नड्डा 4 दिन के दौरे पर उत्तराखंड आए हैं। बीते रोज हरिद्वार में दिन बिताने के बाद शनिवार को वो देहरादून पहंुचे थे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...