डा. अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने किये श्रद्धासुमन अर्पित

-संविधान का पालन करना ही डा. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलिः धीरेन्द्र प्रताप देहरादून। संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश को जो संविधान दिया है उस संविधान का सम्मान करना व उस संविधान के अनुरूप एक सच्चे नागरिक की तरह आचरण करना ही डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह बात आज डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालया में डाॅ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कही। उन्होंने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवनकाल में इस बात को साबित किया कि मेहनत, संघर्ष और योग्यता का कोई विकल्प नहीं होता है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि आज देश में सबसे बडी आवश्यकता बाबा साहब के बनाये हुए संविधान की रक्षा करना है क्योंकि कुछ ताकतें आज डाॅ0 अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान को नष्ट भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उन्हीं ताकतों ने आज से 26 वर्ष पूर्व आज ही के दिन संविधान, कानून व सर्वोच्च न्यायालय को ठंेंगा दिखाते हुए अयोध्या में विवादित ढांचा गिरा दिया था जिसके कारण पूरे देष में दंगे व कत्ले आम हुआ था। वक्ताओं ने कहा कि जो लोग आज देष की संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने में लगे हैं उनसे सावधन रहने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप के अलावा प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, प्रवक्ता लखपत बुटोला, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, देवेन्द्र सती, डाॅ0 विजेन्द्र पाल, भरत शर्मा, अर्जुन सोनगर, सचिन थापा, एतात खान, आपन्द त्यागी, हुकम सिंह गडिया, अजय बेलाल, अमीचन्द सोनकर, मोहन भण्डारी, सुनील बांगा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग