पहाड़ के गांधी की जयंती संस्कृति दिवस को सरकारी विभागों में न मनाने पर उक्रांद हुआ आगबबूला

देहरादून। पहाड़ के गांधी, जननायक स्व० इंद्रमणि बडोनी की जयंती जो संस्कृति दिवस के रूप में सरकारी विभागों में न मनाने पर उक्रांद आगबबूला हुआ। आज सरकारी विभागों से फोन के माध्यम से दल के महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने संपर्क किया। जहाँ किसी भी सरकारी अनविज्ञ जता रहा था। इसी परिपेक्ष में दोपहर उक्रांद का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी देहरादून कार्यालय गया जहां मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति न होने पर जिला विकास अधिकारी से मिला। उन्होंने भी अनविज्ञता जतायी, जिस पर उक्रांद नेताओँ ने आक्रोश व्यक्त किया। आखिर में जिला विकास अधिकारी श्री डोभाल ने स्व०बड़ोनी जी की जयंती संस्कृति दिवस को खुद फोटो और फूलमाला मँगावाकर उक्रांद नेताओँ और स्टाफ के साथ स्व०बड़ोनी को नमन करते हुये श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उक्रांद स्पष्ट चेतावनी सरकार को देते हुये स्पष्ट किया कि जब सरकारी कार्यक्रम स्व०बड़ोनी जी की जयंती संस्कृति दिवस सरकारी विभागों,स्कूलों,कॉलेजों में नही मनाया गया तो इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,सुनील ध्यानी, शकुंतला रावत, किरन रावत कश्यप, कमल कांत,अनिल डोभाल,विनीत सकलानी थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर