Thursday, 3 December 2020

सुबर्धन व अनंत राम चैहान ने आप की सदस्यता ग्रहण की, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्धन शाह और पूर्व आईपीएस अनंत राम चैहान ने नई दिल्ली में आप की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान उत्तराखंड के आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। ये दोनों नौकरशाह प्रदेश में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और दोनों ही अपनी उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए प्रदेश में जाने भी जाते हैं। सुबर्धन शाह अनेक पदों पर रहे। वे सचिव, गढवाल कमिश्नर, राज्य निर्वाचन आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे अपनी बेबाकी और बेदाग छवि के लिए प्रदेश में जाने जाते हैं। वहीं पूर्व आईपीएस अनंत राम चैहान ने 1989 में पीपीएस से अपने सफर की शुरुआत की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर और गाजियाबाद के कई इलाकों में अपनी सेवाएं दी। 2005 में वो आईपीएस प्रमोट हुए। अनंत कुमार उत्तरकाशी और चमोली में एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं जबकि एसएसपी के तौर पर उन्होंने नैनीताल में अपनी सेवाएं दी। 2014 में उनकी प्रोन्नति डीआईजी क्राइम एवं रिसर्च विंग के रुप में हुआ, जहां उन्होंने दोनों ही मंडलों में अपनी सेवाएं दी। 2018 में वे आईजी बने।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...