सुबर्धन व अनंत राम चैहान ने आप की सदस्यता ग्रहण की, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुबर्धन शाह और पूर्व आईपीएस अनंत राम चैहान ने नई दिल्ली में आप की सदस्यता ग्रहण की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान उत्तराखंड के आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। ये दोनों नौकरशाह प्रदेश में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और दोनों ही अपनी उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए प्रदेश में जाने भी जाते हैं। सुबर्धन शाह अनेक पदों पर रहे। वे सचिव, गढवाल कमिश्नर, राज्य निर्वाचन आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे अपनी बेबाकी और बेदाग छवि के लिए प्रदेश में जाने जाते हैं। वहीं पूर्व आईपीएस अनंत राम चैहान ने 1989 में पीपीएस से अपने सफर की शुरुआत की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर और गाजियाबाद के कई इलाकों में अपनी सेवाएं दी। 2005 में वो आईपीएस प्रमोट हुए। अनंत कुमार उत्तरकाशी और चमोली में एसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं जबकि एसएसपी के तौर पर उन्होंने नैनीताल में अपनी सेवाएं दी। 2014 में उनकी प्रोन्नति डीआईजी क्राइम एवं रिसर्च विंग के रुप में हुआ, जहां उन्होंने दोनों ही मंडलों में अपनी सेवाएं दी। 2018 में वे आईजी बने।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग