गुघाल मंदिर रोड पर जलभराव से जल्द मिलेगी राहतः उज्जवल पंडित

हरिद्वार गुघाल मंदिर रोड़ पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को जल्द राहत मिलेगी। भाजपा नेता उज्जवल पंडित ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है धीरवाली गुघाल मंदिर रोड पर काम शुरू हो गया है। पानी निकासी के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता की और बताया कि सड़क बनने से पहले जल भराव की समस्या का निस्तारण करना होगा। चूंकि पूर्व में भी तारकोल की सड़क जल भराव के कारण जल्दी टूट जाती थी। जिस पर अधिशासी अभियंता ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे पहले इसी समस्या पर विचार करके आगे काम बढ़ा रहे हैं और अब सड़क लंबे समय तक ठीक रहेगी। किसी भी प्रकार की जल भराव की समस्या न हो उसके लिए सड़क का समतलीकरण किया जाएगा। उज्जवल पंडित ने बताया कि उन्होंने यह प्रस्ताव कि मेला प्राधिकरण को दिया था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेला अधिकारी दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। जिसका सर्वे पूरा होने के बाद अब काम प्रारंभ करा दिया गया ह।ै यह ज्वालापुर, भेल और सिडकुल को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। सड़क पर दिन भर सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। लंबे समय से सड़क खराब होने और जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क निर्माण होने के बाद लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग