पूर्णागिरि धाम में उपलब्ध होगी नेट कनेक्टिविटी, तैयारियां तेज

खटीमा। शहर के सीमांत क्षेत्र स्थित माता पूर्णागिरी धाम तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बीएसएनएल की टीम ने क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है। सीमांत जनपद चंपावत के नेपाल सीमा से लगा पूर्णागिरि धाम में माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। जिन्हें क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर अब यहां जल्द नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी हो रही है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भी अपने सभी ऑनलाइन कार्यों को करने के लिए लगभग 15 किमी दूर टनकपुर क्षेत्र में जाना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की पहल के चलते अब जल्द ही पूर्णागिरि क्षेत्र में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नेट कनेक्टिविटी आसानी से मिलने लगेगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग