Sunday, 20 December 2020

पूर्णागिरि धाम में उपलब्ध होगी नेट कनेक्टिविटी, तैयारियां तेज

खटीमा। शहर के सीमांत क्षेत्र स्थित माता पूर्णागिरी धाम तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बीएसएनएल की टीम ने क्षेत्र का सर्वे पूरा कर लिया है। सीमांत जनपद चंपावत के नेपाल सीमा से लगा पूर्णागिरि धाम में माता के दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। जिन्हें क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी न होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर अब यहां जल्द नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने की तैयारी हो रही है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भी अपने सभी ऑनलाइन कार्यों को करने के लिए लगभग 15 किमी दूर टनकपुर क्षेत्र में जाना पड़ता है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की पहल के चलते अब जल्द ही पूर्णागिरि क्षेत्र में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को नेट कनेक्टिविटी आसानी से मिलने लगेगा।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...