देहरादून-ऋषिकेश हाइवे पर आया हाथियों का झुंड

ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर सौ फुटी के पास अचानक एक हाथियों का झुंड आ गया। जिसकी वजह से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि, थोड़ी देर में हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद फिर से आवाजाही शुरू हुई। ऋषिकेश वन क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी देखी जा रही है। बीती देर शाम हाथियों का एक झुंड देहरादून-ऋषिकेश राज्य हाइवे पर आ गया। हाथियों के झुंड को देख दोनों तरफ से आ रहे वाहन रुक गए। जिसके बाद हाथियों के झुंड ने सड़क को पार किया और आगे की ओर चले गए। आपको बता दें कि ऋषिकेश रेंज से होकर पानी पीने के लिए हाथियों के झुंड चोर पानी के जंगल में जाते हैं। यही कारण है कि हाथियों को सड़क पार करनी पड़ती है। ऋषिकेश रेंज और शिवपुरी रेंज में हाथियों की आवाजाही लगी रहती है। बीते रोज भी देर शाम 6 हाथियों का एक झुंड ऋषिकेश रेंज से होते हुए सड़क पार करने के बाद चोर पानी जंगल में पानी पीने के लिए गया था। पानी पीने के बाद देर रात एक बार हाथियों का झुंड फिर वापस आया, जिसे वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ दिया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग