मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

रुड़की। बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से जबरन कोरोना सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए। टीम ने सैंपल देने वाले लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी नोट किया। इस बीच पुलिस ने बिना हेलमेट और मास्क नहीं लगाने वालों के चालान भी काटे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीपीयू की मदद से बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ जमकर अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रामपुर चुंगी पर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों को रोक लिया। साथ ही उनका जबरन सैंपल ले लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल देने वालों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी नोट किए ताकि रिपोर्ट के बारे में उन्हें जानकारी दी जा सके। इस दौरान सैंपल लेते देख मास्क नहीं लगाने वाले लोग इधर उधर भागते भी देखे गए। अरबन हेल्थ ऑफिसर रामकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना जांच का दायरा और गति बढ़ा दी गई है। इसलिए अब मास्क नहीं लगाने वालों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा व्यापारियों और उनकी दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सौ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं अभियान के तहत सीपीयू ने भी मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे। साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर