Sunday, 13 December 2020
ब्रह्मपुरी हिल बाईपास लघु व्यापार एसो. की इकाई का हुआ गठन, अध्यक्ष बने श्रीनिवास शर्मा
हरिद्वार। खोखा पटरी हाथ ठेली फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन का विस्तार करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में ब्रह्मपुरी स्थित कृष्णा आश्रम प्रांगण में ब्रह्मपुरी हिल बाईपास लघु व्यापार एसोसिएशन की इकाई का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पंडित श्री निवास शर्मा, उपाध्यक्ष विजय आहूजा, श्रीमती रेखा राणा, महामंत्री करमचंद सिंह (करण), सहायक महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, कोषा अध्यक्ष आशीष कश्यप, मीडिया प्रभारी शगुन मिश्रा, संयोजक भगवानदास जोशी, संरक्षक राजाराम शर्मा, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, सदस्य सुशांत बनर्जी, यशपाल सिंह, गुलशन केशवानी, प्रदीप कमलेश अरोड़ा आदि को नियुक्ति के उपरांत फूल माला पहनाकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा समस्त कार्यकारिणी का स्वागत किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संगठित कर लघु व्यापारियों के संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर, लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाने की कार्रवाई को क्रियान्वित कराना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा हिल बाईपास ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का एक बहुत बड़ा जनसमूह है जो दिन-प्रतिदिन फुटपाथ पर कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे है, केंद्र सरकार की रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत ब्रह्मपुरी स्थित हिल बाईपास पर 200 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जॉन 2012 से प्रस्तावित है लेकिन संगठन ना होने के कारण ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा नहीं जा सका। अब ब्रह्मपुरी हिल बाईपास पर भी मॉडल स्मार्ट वेंडिंग जॉन बनाए जाने की मांग को फेरी समिति की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।
इस अवसर पर लघु व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित श्री निवास शर्मा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल के दृष्टिगत निराश हुए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आत्मनिर्भर किया जा रहा है इसी क्रम में ब्रह्मपुरी हिल बाईपास क्षेत्र के सभी लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार कुंभ मेला 2021 के आयोजन से पहले प्राथमिकता के आधार पर ब्रह्मपुरी वेंडिंग जॉन का निर्माण किया जाना न्याय पूर्ण होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता राजाराम शर्मा ने की तथा संचालन नगर संयोजक राजेन्द्र पाल ने किया।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...