Thursday, 24 December 2020
नाबालिग बच्ची के साथ हुई बलात्कार एवं हत्या की घटना के विरोध में कांग्रेस ने सरकार का पुतला फूंका
देहरादून। जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल काॅलोनी में नाबालिग बच्ची के साथ हुई बलात्कार एवं जघन्य हत्या की घटना के विरोध में देहरादून महानगर के कांग्रेसजनों ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार से पूरा देश कलंकित हुआ है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा शासित उत्तराखण्ड में बढ़ रही बलात्कार की घटनायें तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार गम्भीर चिन्ता का विषय है जिसकी जितनी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जितनी जोर-शोर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा बुलंद किया जा रहा है उसी गति से महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं तथा आज स्थिति यह है कि भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं जिसका ताजा उदाहरण हरिद्वार जनपद के ऋषिकुल में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटना हैं जो मानवजाति को कलंकित करने वाली हैं।
कांग्रेसजनों ने कहा कि पिछले 6 साल मंे देशभर में तथा 4 साल में उत्तराखण्ड राज्य में जिस प्रकार की घटनायें घटित हुुई हैं उससे भाजपा सरकार की कथनी और करनी लोगों के सामने हैं। बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भाजपा सरकारों की असंवेदनशीलता इससे भी झलकती है कि निर्भया फण्ड जो कांग्रेस सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित किया गया परन्तु 7 साल बीतने के बावजूद भी इस फण्ड का 2 प्रतिशत से भी कम पैसा महिला सुरक्षा के कामों में खर्च किया गया है। इस फण्ड का मुख्य उद्देश्य था कि महिला सुरक्षा की दिशा में कदम उठाते हुए महिला थानों की स्थापना, सडकों पर सी.सी. टीवी, अंधेरी गलियों में उचित प्रकाश की व्यवस्था करना, शोषित और पीडित महिलाओं पुर्नवास करना तथा मुफ्त विधिक सलाह उपलब्ध कराना था परन्तु भाजपा सरकारों में महिलाओं के प्रति बढते अपराधों से स्पष्ट है कि भाजपा की मानसिकता और विचारधारा दोनों ही महिला विरोधी हैं। कंाग्रेसजनों ने सरकार से मांग की है कि हरिद्वार में घटी घटना के पीडित परिवार को उचित मुआबजा दिया जाय तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कडी कानूनी कार्रवाई की जाय। जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल काॅलोनी में नाबालिग बच्ची के साथ हुई बलात्कार एवं जघन्य हत्या की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 25 दिसम्बर को प्रातः 1130 बजे से हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यक्रम के बाहर धरना देंगे। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ0 विजेन्द्र पाल, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रदेश सचिव शांति रावत, मंजुला तोमर, सोमप्रकाश बाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, देविका रानी, शिवकुमार, कोमल बोरा, रीता रानी, मुकेश सोनकर, नागेश रतूड़ी, अमित भण्डारी, अनिल थापा, प्रकाश नेगी, शोभाराम, कैलाश अग्रवाल, शिवम गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह रावत, रमेश कुमार मंगू, सोमेन्द्र बोरा, एहतात खान, सुभाष धस्माना, भरत शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, राजीव, भावन डोरा, जगदीश चैहान, मोहित ग्रोबर, दीवान बिष्ट, राजीव बहुगुणा, मो0 जहूर आलम, फरूख राव, मकसूद आलम, सद्दाम, पुनीत कुमार, रजनी राठौर, तरूण भारद्धाज, जया भारद्वाज, अनुराधा तिवारी, मंजू चैहान आदि शामिल थे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...