हवन यज्ञ कर सीएम की दीर्घायु की कामना की

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर मंडल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिवस पर सत्यनारायण मंदिर में आज हवन यज्ञ कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पहुंचकर यज्ञ में आहुति डालकर यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस तरह से प्रदेश में प्रगति, महिला सशक्तिकरण, जनभागीदारी के सपनों को हकीकत में बदल कर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा किया है,यह हम सब के लिए गर्व की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए भी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यथा संभव प्रयास किए गये है। जिससे हमारे राज्य में कोरोना का प्रभाव अन्य राज्यों की अपेक्षा कम है। श्री अग्रवाल ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल,ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, सतपाल सैनी, राम रतन रतूड़ी, विनोद भट्ट, राजेश जुगलान, हरपाल राणा, बिना बंगवाल, कमला नेगी, अंजना चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग