रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग का छापा, परोसी जा रही थी अवैध शराब

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर एक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब को लेकर रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर फटकार लगाई गई। साथ ही टीम द्वारा क्लब संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर मौके पर मौजूद अवैध शराब को जब्त किया गया। पिछले कई दिनों से आबकारी विभाग को रेस्टोरेंट्स में शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बीती देर रात छापेमारी कर अवैध रूप से पिलाई जा रही शराब जब्त कर ली। सहायक आबकारी आयुक्त मनोज उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद क्लब में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। मौके पर प्रबंधक से कागजात मांगे गए तो उनके द्वारा कोई कागजात नहीं दिखाए गए। मनोज उपाध्याय ने कहा कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग