ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा

देहरादूना। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम (क्यू0आर0टी0) का गठन किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती हो तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाए एवं दी गयी अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आगामी शिविर 18 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड सहसपुर के पंचायतघर सहसपुर में तथा 19 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड रायपुर के ग्राम थानों इन्टर कालेज थानों में बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के लिए समय-समय पर निर्गत कोविड-19 आपदा शमन प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायतों व आसपास उपरोक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग