अमेजॅन ने केडीपी पेन टू पब्लिश कांटेस्ट के चैथे संस्करण की घोषणा

देहरादून। अमेजन ने आज ‘किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट’ के चैथे संस्करण की घोषणा की प्रतियोगिता को हिंदी अंग्रेजी और तमिल भाषाओं की सभी विधाओं के स्वयं-प्रकाशित लेखकों के बीच साहित्यिक उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी अपने मौलिक और पहले की अप्रकाशित पुस्तकों को ‘शॉर्ट’ फॉर्मेट में (2,000 से 10,000 शब्द) या ‘लॉन्ग’ फॉर्मेट में (10,000 से अधिक शब्द) केडीपी पर ई-बुक के रूप में प्रकाशित कर सकते हैं प्रविष्टियों को मौलिकता, रचनात्मकता, लेखन की गुणवत्ता और कस्टमर फीडबैक सहित कई मानदंडों पर आंका जाएगा प्रतियोगिता के इस संस्करण के लिए निर्णायक मंडल में हिंदी पुस्तकों के लिए दिव्य प्रकाश दुबे और अनु सिंह चैधरी, अंग्रेजी की पुस्तकों के लिए दुर्जोय दत्ता और आनंद नीलकंठन तथा तमिल पुस्तकों के लिए चारु निवेदिता और सी. सरवनकार्तिकेयन जैसे लोकप्रिय लेखक शामिल हैं तकनीकी विशेषज्ञ से लेखक बनीं और प्रतियोगिता के उद्घाटन संस्करण की विजेता रहीं सुधा नायर ने बताया कि “केडीपी पेन टू पब्लिश जैसी प्रतियोगिताएं लेखकों को स्वयं-प्रकाशित होने का सीधा अनुभव प्रदान करती हैं जिसके कई फायदे हैं जब मैंने प्रतियोगिता में भाग लिया तो मैं चकित रह गई थी कि अपने काम को प्रकाशित करना और उस पर पूरा नियंत्रण रखना मेरे लिए कितना आसान हो गया था इसके अलावा 70 प्रतिशत की आकर्षक रॉयल्टी के साथ सभी फॉर्मेट और भाषाओं में प्रकाशित करने की क्षमता ने मुझे लिखने की अपनी लगन को एक आकर्षक कॅरियर बनाने का मौका दिया।”

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग