पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त आपत्तियों की न्यून डाटा एंन्ट्री पर नाराजगी व्यक्त की

देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्राशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर 16 नवम्बर 2020 से सम्पादित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति एवं पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों की डाटाएन्ट्री की न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्धारित समय 15 दिसम्बर तक हर हाल में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्राप्त होने वाले दावेध्आपत्तियों की डाटाएन्ट्री भी साप्ताहिक रूप से कराने तथा इसके सापेक्ष प्रारूप 9,10,11,11ए जनरेट कर उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर अपलोड करते हुए उसकी प्रति समस्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 व 13 दिसम्बर 2020 को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई है। इन तिथियों में सम्बन्धित बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों में पर्याप्त प्रारूपों के साथ उपस्थित रहेंगे। उक्त तिथियों का भी निर्वाचनध्सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधानसभा, तहसील क्षेत्रान्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए बीएलओ की उपस्थिति की जांच भी की जाए। अपर जिलाधिकारी ने समस्त निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्नगर मजिस्ट्रेटध्समस्त उप जिलाधिकारी ध्तहसीलदार को निर्देश दिए कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराते हुए पुनरीक्षण कार्य में अपनी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अधिक से अधिक भारतीय युवक, युवतियों, दिव्यांगजनों एवं नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाने एवं प्राप्त होने वाले दावेध्आपत्तियों की प्रत्येक सप्ताह डाटाएन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया निर्धारिततिथि तक लक्ष्य प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग