युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने सड़क पर उतरे

देहरादून। युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा शनिवार को जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाए गए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस समय पूरे देश में किसान सड़कों पर आंदोलनरत हैं भाजपा को उनकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है वह अपने संगठन एवं चुनावी सभाओं में लाखों करोड़ों रुपए फूंक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में इस समय करोना की महामारी अपने चरम स्थान पर है भाजपा द्वारा अपनी रैलियों में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं को जमा किया जा रहा है। क्या सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जाता कितनी संख्या में लोगों को एकत्रित करके करोना संक्रमण को और फैलाया जा रहा है। वहीं जहां उत्तराखंड सरकार साप्ताहिक बंदी की बात करती है वही सप्ताह के अंतिम दिन इतने बड़े आयोजन करने से क्या करोना नहीं फैलेगा? जहां सरकार एक और शादी समारोह या अन्य सार्वजनिक स्थानों में केवल कुछ लोगों को ही एकत्रित होने की अनुमति दे रही है वहीं दूसरी ओर अपने कार्यक्रमों में भाजपा सरकार नियम कानूनों को ताक पर रख रही है क्या यह सरकार की दोहरा मापदंड नहीं दर्शाता है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई जहां कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके छोड़ दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश सचिव रानी सती, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आलोक नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग