Saturday, 12 December 2020
हरबर्टपुर में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत, तीन घायल
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार दून की तरफ आ रही थी। हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे।
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि स्माइल स्टोर के सामने एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो पता चला की एक ऑल्टो कार देहरादून की तरफ से आ रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। गाड़ी इस्माइल स्टोर के पास हरबर्टपुर में सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से लेहमन अस्पताल भिजवाया गया। वहां विकासनगर के रहने वाले सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी के परिजनों को अवगत कराया गया और वे अस्पताल पहुंचे। मृतकों का पंचायतनामा किया जा रहा है। मृतकों में सुरेंद्र रावत पुत्र सुधा सिंह निवासी विकासनगर, जनक सिंह तोमर पुत्र जीवन सिंह निवासी पष्टा लांघा कोतवाली विकासनगर शामिल हैं।
घायलों में मनोज पुत्र चेत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर
व दलबीर सिंह चैहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी शामिल हैं।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...