भाजपा ने कोराना नियमों की धज्जियां उड़ाईः जोशी

देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा भाजपा ने केंद्र की कोराना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। जगह-जगह मानव श्रृंखला बना कर सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। उन्होंने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वो महामारी एकट में दोहरा मापदंड अपना रही है और केवल विपक्ष पर ही मुकदमा दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोंना के मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है जिससे कोराना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि सोसल डिस्टे सिंग का स ख्ती से पालन व मास्क सेनिटा इएजेशन की उचित व्यवस्था की जाय, जिससे कोराना के प्रकोप संक्रमण से बचा जा सके।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

बिजली- पानी की व्यवस्था सुधारें अधिकारी, वरना होगी आर -पार की लड़ाई: मोर्चा