Sunday, 20 December 2020

खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में फंसा गुलदार

खटीमा। टनकपुर में खेत की बाउंड्री पर लगाए गए क्लच वायर में गुलदार फंस गया। खेत में गुलदार के फंसने की सूचना पर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और खेत स्वामी को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर के छीनी गोट इलाके में खेत की बाउंड्री पर लगाए क्लच वायर के फंदे में गुलदार फंस गया। सूचना पर खटीमा वन विभाग की टीम चिकित्सकों के साथ गुलदार को रेस्क्यू करने पहुंची। गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर ले जाया गया। साथ ही खेत की बाउंड्री में क्लच वायर लगाने के आरोप में खेत स्वामी को गिरफ्तार किया गया। रेंजर राजेन्द्र मनराल ने बताया कि खेत में गुलदार फंसने की सूचना पर एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल और उनकी टीम ने गुलदार को फंदे से बाहर निकाला। उसे ट्रैंकुलाइज कर लिया गया है। साथ ही खेत स्वामी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खेत में क्लच वायर किसने लगाया? इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Featured Post

त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...