Sunday, 20 December 2020
उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह के रूप में विकसित हो रहा
देहरादून। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि बाॅलीवुड निर्देशकों और निर्माताओं व अभिनेताओं द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए आने से हम बहुत खुश हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं। हम इसमें लगातार सुधार के लिए प्रयासरत हैं। उत्तराखण्ड में लगातार फिल्म की शूटिंग होने से यहां के सुन्दर वादियों को देखकर पर्यटक यहां की ओर आकर्षित होंगे। जिसके परिणामस्वरूप हमारे कुशल युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।”
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, “उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा जगह के रूप में विकसित हो रहा है। इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ फिल्म गंतव्य के रूप में राज्य को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जाएंगे।” फिल्म के लाइन निर्माता और द बज मेकर कंपनी के मालिक गौरव गौतम ने कहा, ‘प्रसिद्ध निर्देशक विवेक अग्निहोत्री जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, वो अपनी शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, अतुल श्रीवास्तव और अभिनेत्री पल्लवी जोशी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म की शूटिंग 30 दिनों तक उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों पर चलेगी। जिसमें मिथुन दा के साथ उत्तराखण्ड के कलाकार भी अपना हुनर दिखा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून में होने के बाद मसूरी में चल रही है जिसके बाद ऋषिकेश में कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म के ज्यादातर भाग उत्तराखण्ड की वादियों में ही फिल्माया जाना है। इसमें बाॅलीवुड सितारों के साथ उत्तराखण्ड के कलाकारों को भी हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। इससे उत्तराखण्ड में रोजगार भी बढ़ा है। उत्तराखंड में फिल्म निर्माण के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए गौरव गौतम ने कहा, “राज्य सरकार हमेशा से बहुत सहायक रही है। बाॅलीवुड निर्देशकों की उत्तराखंड में शूटिंग करने की जिज्ञासा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हमने प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मेजबानी की, जो अपनी आगामी फिल्म ‘इंशाल्लाह’ के लिए स्थान चुनने के लिए यहां आए थे।
Featured Post
त्वरित गति से चल रहा केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों...

-
देहरादून, (गढ़ संवेदना) । घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया के विलुप्ति के कगार पर है। इसका मुख्य कारण इंसान की बदलती दिनचर्या है। कुछ साल...
-
टिहरी। पीजी कॉलेज गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की पहल पर टाई एंड डाई, व्यंजन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्यंजन प्रतियोगिता म...
-
नई दिल्ली, गढ़ संवेदना न्यूज: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली में नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम द्वारा आयोजित नेशनल सेमिनार में देश के...