Monday, 7 December 2020

उक्रांद की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

देहरादून। ऊत्तराखण्ड क्रांति दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा एक बैठक आहूत की गई, जिंसमंे जनपद देहरादून से सम्बंधित महत्पूर्ण विषयो पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान एसएस पांगती ने कहा कि हम सब को राज्य हित मे एक हो कर स्थानीय मुद्दों पर लड़ना होगा। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जुयाल ने कहा कि कोरोना की महामारी पर सरकार जनता को इलाज देने में असफल साबित हुई है,। जिससे प्रदेश की जनता में हताशा और निराशा का माहोल है। उक्रांद महिला नेत्री प्रमिला रावत ने सनगठन को मजबूत करने केलिय कार्यक्रम करने के लिये जोर दिया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने चर्चा पर बात कही की जनपद में जिलाध्यक्ष विजय बौड़ाई ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है । सदन ने युवाओं को अध्यक्ष बनाने की बात भी कही। बैठक का संचालन कर रहे गणेश काला ने कहा कि शिघ्र ही संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा।

Featured Post

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख...