गुलदार के पकड़े जाने के बाद ली ग्रामीणों ने राहत की सांस

गोपेश्वर। चमोली जिले के जोशीमठ के पैंका गांव के बुजुर्ग को हमला कर मारने वाले गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर दिया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गत दिवस जोशीमठ के पैंका गांव में गुलदार ने बुजुर्ग गंगा सिंह (70) को गांव के पास ही मार दिया था। बुजुर्ग का अधखाया शव गांव से करीब दो किमी दूर मिला था। घटना को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने पिंजरा लगाकर 24 घंटे में गुलदार को पकड़ने का आश्वासन दिया। वन विभाग ने सोमवार शाम को विष्णुप्रयाग के पास पिंजरा लगा दिया। मंगलवार सुबह गुलदार उसमें कैद हो गया। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली, लोग उसे देखने के लिए मौके पर पहुंचने लगे। करीब एक महीने पहले इसी क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे पर काम करने वाले एक मजदूर को भी गुलदार ने मार डाला था। उसके बाद सोमवार को हुई घटना से ग्रामीण काफी दहशत में थे। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है, उसे रेस्क्यू सेंटर हरिद्वार ले जाया जाएगा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग