जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज के पुनरूत्थान की घोषणा की

देहरादून। मुरारी लाल जालान और कालरॉक कैपिटल के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने भारत की प्रीमियर एयरलाइन जेट एयरवेज के एक फुल-सर्विस कैरियर के तौर पर पुनरुत्थान की घोषणा की है। जेट 2.0 प्रोग्राम का लक्ष्य प्रक्रियाओं और प्रणालियों के एक नये सेट के साथ जेट एयरवेज की पिछली प्रतिसद्धि को नया जीवन देना है, ताकि सभी रूट्स पर बेहतर क्षमता और उत्पादकता सुनिश्चित हो सके। रिजॉल्यूशन प्लान के अनुसार, जेट एयरवेज भारत में अपने सभी ऐतिहासिक घरेलू स्लॉट्स को ऑपरेट करना चाहता है और अंतर्राष्ट्रीय परिचालन दोबारा शुरू करना चाहता है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है और कंसोर्टियम को सही समय पर एनसीएलटी और विनियामक अनुमोदन मिल जाते हैं, तो जेट एयरवेज के विमान साल 2021 की गर्मियाँ आने तक फिर से आसमान में उड़ते नजर आएंगे। कंसोर्टियम बीते हुए समय को दोहराना चाहता है और घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर परिचालन करने वाली सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट फुल-सर्विस एयरलाइन होने के टैग के साथ एयरलाइन उद्योग के लिये नये मापदंड स्थापित करना चाहता है। पहले की तरह, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु ही जेट 2.0 के हब रहेंगे। पुनरुत्थान योजना में टियर 2 और टियर 3 शहरों में सब-हब बनाकर उन्हें सहयोग देने का प्रस्ताव है। इससे इन शहरों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, जेट एयरवेज को तेजी से खड़ा होने में मदद मिलेगी और भारत में टियर 2ध् टियर 3 शहरों के जरिये उड्डयन व्यवसाय को बढ़ावा देने के भारत सरकार के लक्ष्य को सहयोग मिलेगा। इसके अलावा, जेट 2.0 के लिये कंसोर्टियम के लक्ष्य में कार्गो सेवाओं को बढ़ाने की योजना शामिल है, जिसमें समर्पित फ्राइटर सर्विस होगी, यह ऐसा बाजार है, जिसे अभी किसी भारतीय कैरियर से सेवा नहीं या कम मिली है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग