गंगा का दुग्धाभिषेक कर सीएम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु की कामना की
ऋषिकेश। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिवस पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीर भद्र मंडल में वीरभद्र मंदिर के निकट विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा का दुग्ध अभिषेक कर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा माँ मुख्यमंत्री जी को कोरोना संक्रमण से जल्द बाहर निकाल कर नई उर्जा प्रदान करें जिससे वह प्रदेश के विकास कार्य में जुट जाएं। श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर होकर नये आयाम स्थापित कर रहा है। आम जनता, गरीब, पिछड़े और दलित समाज के सर्वांगीण विकास एवं पहाड़ के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का कार्य सराहनीय हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द चैधरी, मण्डल महामंत्री सुंदरी कंडवाल, रविंदर प्रधान,रविंदर कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।