महापौर ने बांटे कंपोस्ट पिट, स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की तैयारी

ऋषिकेश। शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम के अभिनव प्रयोग लगातार जारी हैं। नगर निगम प्रशासन वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 12 के प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर अनीता ममगाईं ने क्षेत्रवासियों को कंपोस्ट पिट का वितरण किया। जिसके तहत जहां शहर में एकत्र किए कूड़े को सेग्रिगेट किया जा रहा है, वहीं गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए पिट्स तैयार किये गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर लोगों के पास डोर-टू-डोर पहुंचकर कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी जानकारी दी जा रही है। उन्हें घरों में ही सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करने संबंधी और गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग